Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर, 06 अगस्त(हि.स.)। बहन-भाइयों का रक्षा बंधन पर्व जेल में रीति-रिवाज और परम्पराओं के अनुसार मनाया जाएगा। जहां जेल प्रशासन जेल में बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए पूजा की थाली में हल्दी-कुमकुम और चावल उपलब्ध करायेगा। वहीं अपने बंदी भाईयों के लिए राखी बांधने आने वाली बहनें ढाई सौ ग्राम मिठाई भी ले जा सकेंगी।
जेल अधीक्षक ललित दीक्षित के मुताबिक आगामी 9 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर बंदियों से मुलाकात प्रात: 08:30 बजे से 12 बजे तक लिखी जाएगी एवं दोपहर 02 बजे तक मुलाकात दी जाएगी। प्रत्येक बंदी को राखी बंधवाने एवं प्रसाद ग्रहण करने हेतु कुल समय 10 मिनट दिया जाएगा। पुरुष बंदियों से प्रत्यक्ष राखी बांधने हेतु उनके परिवार की केवल महिलाओं (संख्या-03) एवं उनके साथ आने वाले 6 वर्ष तक के बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी में बताया कि मुलाकात पर आने वाली महिला परिजनों को जेल परिसर में एक साथ इक_ा होने पर अर्थात प्रत्येक बंदी की मुलाकात हेतु उनके महिला परिजनों को एक साथ ही जेल में प्रवेश दिया जाएगा पृथक-पृथक नहीं। बंदियों के महिला परिजन राखी बांधने हेतु फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि) मूलत: एवं 01 छायाप्रति (कार्यालय रिकार्ड हेतु) साथ में लाना होगा।
महिलायें अपने साथ मिठाई (250 ग्राम), मौसमी फल 2 नग ले जा सकेंगी। राखी बांधने हेतु पूजा की थाली जिसमें हल्दी, कुमकुम, चावल जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। महिलायें राखी स्वयं लेकर आएगीं। महिलायें अपने साथ में मोबाईल, पैसे, हथियार, नशीले पदार्थ आदि निषिद्ध वस्तुयें लेकर जेल के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगी, महिलाओं की तलाशी महिला जेल कर्मियों के द्वारा की जावेगी, निषिद्ध सामग्री के साथ पकड़े जाने पर जेल नियमावली अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार