Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से बुधवार को धुर्वा स्थित कार्यालय में यूनियन कार्यकारिणी बैठक हुई।
बैैैठक में यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि ठेका कामगार पहले प्लांट में काम शुरू करें। तभी उनकी मांगों पर ठोस पहल संभव है। उन्होंने कहा कि जब कामगार एफटीई के रूप में एचईसी से छह माह के लिए जुड़े थे, तब उन्हें सभी वित्तीय सुविधाएं और अवकाश समान रूप से मिलता था। एक वर्ष की हड़ताल में गलत नेतृत्व के कारण मजदूरों का वेतन कटा और ठेकेदार की अनुपस्थिति में छह माह का भुगतान लंबित है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से प्लांट से बाहर रहने से भी मजदूरों का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
लीलाधर ने अपील किया कि ठेका कामगार उत्पादन बंद कर अपना और एचईसी का नुकसान न करें। उत्पादन ही हर समस्या का समाधान है। साथ ही, उन्होंने प्रबंधन से मांग किया कि सभी कामगारों का बकाया वेतन भुगतान और जुलाई माह का बकाया वेतन मौजूदा ठेकेदार से तुरंत दिलाया जाए, ताकि असमंजस की स्थिति समाप्त हो। बैठक की अध्यक्षता गिरीश कुमार चौहान ने की।
वहीं मौके पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन की दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री ने कहा कि गुरूजी के किए गए कार्य संघर्ष हमेशा याद किए जाएंगे। इनकी जीवनगाथा में शामिल हरएक उतार चढ़ाव हम सभी को सीख देती है। मौके पर यूनियन के पदाधिकारी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मौके पर भोला साव, दिलीप, धनंजय श्रीवास्तव, राजेंद्र कान्त महतो, खुर्शीद आलम, राममोहन बैठा, दिलीप कुमार सिंह, सुधीर कुमार मिश्र, सीएस दास सहित कई सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar