Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- जिले में विभागवार कैलेण्डर बनाकर अभियान के तहत हो रही गतिविधियाँ
ग्वालियर, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान को जिले में सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये विभागवार गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों को कैलेण्डर के अनुसार सभी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप देने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत द्वारा बुधवार को जानकारी दी गई कि “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के प्रथम चरण में जन जागरण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत 7 से 8 अगस्त तक महिला-बाल विकास एवं एनआरएलएम द्वारा तिरंगा राखी निर्माण, तिरंगा बुनाई, तिरंगा सिलाई का काम किया जाएगा। साथ ही यह राखियां सैन्य बलों के जवानों व पुलिस कर्मियों को पत्र के साथ भेजी जायेंगीं। इसी अवधि में एनआरएलएम से जुड़े स्व-सहायता समूहों की दीदियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा बिक्री प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।
अभियान के द्वितीय चरण में 9 से 10 अगस्त तक पीएचई एवं संबंधित निकायों के सहयोग से धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई, जन सहयोग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकियों पर हर घर तिरंगा के संबंध में दीवार लेखन और पेयजल – स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसमें आम नागरिकों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। अभियान के द्वितीय चरण में 11 अगस्त को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं नगर निगम के सहयोग से बाइक रैली निकाली जायेगी। यह रैली जिले के सभी नगरीय निकायों में निकलेगी। इसमें एनसीसी, स्काउट गाइड, सुरक्षा बलों के जवान, पुलिस बल, वन विभाग, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थायें, विद्यार्थी व जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे।
द्वितीय चरण में ही 11 व 12 अगस्त को नगर निगम द्वारा जिला स्तरीय तिरंगा महोत्सव एवं तिरंगा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस आयोजन में संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थी व आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे। इस अवसर पर एनआरएलएम व एनयूएलएम के समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी सह तिरंगा से संबंधित बिक्री केन्द्र संचालित किया जायेगा।
अभियान के तृतीय चरण में 14 अगस्त को सभी शासकीय विभाग, संबंधित निकाय एवं आम नागरिकों की भागीदारी से घर, कार्यालय, बैंक व अन्य सार्वजनिक भवनों पर तिरंगा लगाए जायेंगे। साथ ही तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को संबंधित निकाय, पीएचई एवं लीड बैंक अधिकारी के सहयोग से जिले के समस्त कार्यालयों, पानी की टंकियों, अमृत सरोवर तालाबों एवं समस्त बैंकों में ध्वजारोहण और स्वच्छ सुजल गाँव की प्रतिज्ञायें ली जायेंगीं। साथ ही सम्माननीय सेवानिवृत्त सैनिकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर