गुरुग्राम: पत्नी ने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति को दी जान से मारने की धमकी
गुरुग्राम: पत्नी ने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति को दी जान से मारने की धमकी


-पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन भी बरामद

गुरुग्राम, 6 अगस्त (हि.स.)। एक पत्नी ने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर खुद के पति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज भेजकर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 29 मई 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि उसके व उसके पति को इंस्टाग्राम पर एक लडक़ी की आईडी से बार-बार जान से मारने की धमकी भरे मैसेज आते है। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज किया गया। साइबर अपराध पुलिस सहायक आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में थाना साइबर अपराध दक्षिण के निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने इस केस में बुधवार को एक आरोपी महिला को काबू किया। आरोपी महिला (खुद शिकायतकर्ता) की पहचान प्रिया मिश्रा निवासी टावर क्यू, द कोटार्ड सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई। वह महिला कोई और नहीं बल्कि उसी व्यक्ति की पत्नी है, जिसका उसने फर्जी अकाउंट बनाकर खुद ही जान से मारने की धमकी के मैसेज भेजे हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका व उसके पति का आपस में मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते उसने एक लडक़ी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को व अपने पति को जान से मारने के मैसेज भेजे थे। खुद ही पुलिस को झूठी शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर