Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। संस्कृत भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं जनजागरण को समर्पित श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, जम्मू के तत्वावधान में नीना पैलेस, थाती अघोर, जम्मू में संस्कृत माह के उपलक्ष्य में एक दिव्य एवं प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कृत के प्रचार-प्रसार विषय पर एक विचारगर्भित व्याख्यानमाला तथा पर्यावरण जागरूकता हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम नॉर्थ दीपक कुमार रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भलवाल की तहसीलदार मती मोनिका शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री जी ने की।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने कहा कि संस्कृत मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, विज्ञान, आस्था और जीवन-दर्शन की जड़ें इस भाषा में निहित हैं। संस्कृत को जीवन का हिस्सा बनाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने वृक्षारोपण को धर्म और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण में इसकी भूमिका पर विशेष बल दिया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मोनिका शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्कृत के प्रचार-प्रसार से समाज में नैतिक मूल्यों, वैज्ञानिक चिंतन तथा आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन हेतु वृक्षारोपण अब मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व बन गया है।
महंत रोहित शास्त्री ने ट्रस्ट की सेवाभावी गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान निरंतर वेद, वेदांग, संस्कृत साहित्य, और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत है। संस्कृत भाषा हमारे ऋषि परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसे संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी कुलदीप कुमार, पूर्व सरपंच अंजली शर्मा, भूषण सिंह, उत्तम चंद शर्मा, लक्की शर्मा, राजकुमारी, कावल सिंह, अंग्रेज लाल, अरुणवीर सिंह, अशोक कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। ट्रस्ट द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा