जीडीसी विजयपुर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ का किया आयोजन
जीडीसी विजयपुर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ का किया आयोजन


सांबा, 6 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में राजकीय डिग्री कॉलेज (जीडीसी) विजयपुर ने नशा मुक्त भारत अभियान समिति के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. आशु वशिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रो. अनूप कुमार और डॉ. मनोज हीर ने किया। संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

इस दौड़ ने नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों के अनुरूप राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्त भारत का दोहरा संदेश दिया। इसका उद्देश्य शैक्षणिक समुदाय को सामाजिक कार्यों में शामिल करना और छात्रों को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

प्राचार्य डॉ. आशु वशिष्ठ ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और एक जिम्मेदार और जागरूक समाज के निर्माण में ऐसी पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह