Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,06 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पांच नए न्यायाधीश गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे। चीफ जस्टिस अरुण भंसाली अपने न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे आयोजित सादे समारोह में नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की शपथ लेने वाले जिला न्यायाधीश रहे एचजेएस संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी व जफीर अहमद शामिल हैं। इन पांच न्यायाधीश के आने से 160 न्यायाधीशों वाले इस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 83 हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के कारण गुरुवार को न्यायिक कार्य दिन में 11 बजे प्रारंभ होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे