हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित की जायेगी विभिन्न गतिविधियां
नगर निगम ग्रेटर  में 1 जुलाई से 15 जुलाई  तक वार्डवार आयोजित किये जायेंगे समग्र सर्वे कैम्प


जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर के समस्त जोनों, वार्डां में 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम करवाये जा रहे है। इस अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से शहर को स्वच्छ, सुंदर और देशभक्ति से ओत-प्रोत बनाना है।

आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि ‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’’ अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है 7 अगस्त को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर इन्फ्लुएंसर मीटिंग, 8 अगस्त को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर तिरंगा मेला में स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल एवं इको-फ्रेंडली तिरंगा राखी कार्यक्रम, 09 अगस्त को सामुदायिक शौचालयों की सफाई, 10 अगस्त को पत्रिका गेट पर तिरंगा संगीत कार्यक्रम, 11 अगस्त को 2-2 वार्ड प्रत्येक ज़ोन में कचरा पृथक्करण एवं होम कंपोस्टिंग, 12 अगस्त को बस्तियों में सफाई अभियान, 13 अगस्त को सद्भावना केंद्रों पर झंडा संहिता अनुसार प्रचार, 14 अगस्त को स्कूल, कॉलेजों में चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, 15 अगस्त को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय एवं प्रत्येक ज़ोन में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के तहत देशभक्ति विषय पर प्रदर्शनियाँ और ज़ोन स्तर पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश