सभी महाविद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरूआत, आठ अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम
सीएसए विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरूआत,


कानपुर 06 अगस्त (हि. स.)। जनपद में स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 2025 के प्रथम चरण दो से आठ अगस्त तक चलेगा। 06 अगस्त को रंगोली व तिरंगा प्रेरित कला पर एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी बुधवार को सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दी।

कुलपति ने बताया कि इसके अतिरिक्त संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग में तिरंगा राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन डॉ रश्मि सिंह के नेतृत्व में किया गया। ये आयोजन सामुदायिक महाविद्यालय, उद्यान महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली एवं दीवारों पर चित्रकला का उत्साह एवं लगन के साथ प्रदर्शन किया।

इस मौके पर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ सीमा सोनकर, डॉ. वी. के. त्रिपाठी, डॉ. कौशल, डॉ. संघमित्रा महापात्रा तथा डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ रीमा, डॉ पल्लवी ने बच्चों के कौशल की प्रशंसा एवं सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद