डेंगू के लिए फागिंग एवं जमे हुए पानी को लगातार निकालने का प्रयास जारी
बाजार में होती हुई फॉगिंग


पानी निकालते हुए


पूर्णिया, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के

भवानीपुर बाजार में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जमा पानी और डेंगू जैसे संक्रमण की आशंका को देखते हुए नगर पंचायत भवानीपुर ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाजार क्षेत्र में जमे पानी को हटाने के लिए नगर पंचायत की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सेप्टिक टैंक के माध्यम से पानी उठाया जा रहा है। वहीं, मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए प्रतिदिन दो बार फॉगिंग कराई जा रही है।

नगर पंचायत की इस कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य पार्षद सावन कुमार, उप मुख्य पार्षद शांति देवी और कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए नगर पंचायत प्रतिबद्ध है और जल्द ही जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

भवानीपुर मुख्य बाजार में पिछले कई दिनों से बारिश का पानी जमा होने से दुर्गंध फैलने लगी थी और मच्छरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही थी। इससे संक्रमण की आशंका को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाजारवासियों ने सामूहिक रूप से आवाज उठाई, जिसके बाद नगर पंचायत ने कार्रवाई तेज कर दी।

मंगलवार को नगर पंचायत ने बाजार क्षेत्र में पानी उठाने का काम शुरू किया और उसी दिन से नियमित रूप से फॉगिंग भी शुरू कर दी गई। कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि “नागरिकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए राहत पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह