घरेलू कलह से आजिज हाेकर युवक ने लगाई फांसी, मौत
घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत


मृतक युवक की जेब से निकला सुसाइड नोटहमीरपुर, 6 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा क्षेत्र के ग्राम घटकना में घरेलू कलह के चलते एक युवक ने गले में फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुरालीजनों को दर्शाया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम घटकना निवासी महेंद्र कुमार 32 वर्ष पुत्र बच्चू कुशवाहा ने घरेलू कलह के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव का निरीक्षण कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें जिसने अपने ससुराली जनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक गांव व आसपास में राजमिस्त्री का काम करता था इसके अलावा उसके पिता के पास 25 बीघा खेती व ट्रैक्टर भी है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह अपने पीछे दो पुत्रों समेत परिवार को बिलखता छोड़ गया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा