Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। औषधि नियंत्रण संगठन जम्मू और कश्मीर ने दवाइयों की अवैध तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4,400 टेपेंटाडोल गोलियों की एक खेप को जब्त कर लिया है जिन्हें जम्मू में एक निजी कूरियर सेवा के माध्यम से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
विशिष्ट खुफिया जानकारी और कूरियर नेटवर्क की नियमित निगरानी के आधार पर सहायक औषधि नियंत्रक (मुख्यालय) जम्मू-कश्मीर पंकज मल्होत्रा की देखरेख में औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने एक स्थानीय कूरियर सुविधा का लक्षित निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध पार्सल की पहचान की गई और अधिकृत कर्मियों की उपस्थिति में उसे खोला गया। टीम ने टेपेंटाडोल 100 मिलीग्राम (टीडी एनईआरवी-100) की 4,400 गोलियाँ बरामद कीं जो एक केंद्रीय रूप से क्रियाशील ओपिओइड दर्दनाशक है जिसका अक्सर नशे के लिए दुरुपयोग किया जाता है। गोलियाँ छिपाई गई थीं और उनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं थे। टीम ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के प्रावधानों के तहत फॉर्म-16 का उपयोग करते हुए तुरंत मौके पर ही माल जब्त कर लिया।
प्रारंभिक जाँच से संकेत मिलता है कि यह माल एक पड़ोसी राज्य से आया था और जम्मू-कश्मीर में अवैध बिक्री के लिए था। अधिकारी माल प्राप्तकर्ता के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं और पार्सल के मूल और इच्छित गंतव्य का पता लगाने के प्रयास जारी रखे हुए हैं साथ ही अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की संभावना है।
राज्य औषधि नियंत्रक लोतिका खजूरिया ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को समाप्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि कूरियर सेवाओं, परिवहन एजेंसियों और दवा वितरण चैनलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और कानून के अनुसार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह