Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जीडीए उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देशनियमित मॉनिटरिंग न होने पर जताई नाराजगी
गाजियाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) हाईटेक और इंटीग्रेटिड टाउनशिप में ड्रोेन सर्वे कराएगा। यह जानकारी जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बुधवार को यहां दी है। उन्होंने टाउनशिप मे नियमित मॉनिटरिंग न होने पर अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी जताई।
बुधवार को यहां निजी विकासकर्ताओं की ओर से विकसित की जा रही हाईटेक एवं इंटीग्रेटेड टाउनशिप के प्रगति की समीक्षा जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने समीक्षा की। बैठक में उन्होंने यह जाना कि निजी विकासकर्ताओं के द्वारा विकसित की जा रही हाईटेक और इंटीग्रेटिड टाउनशिप में अब तक कितना विकास कार्य हुआ है। बैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि हाईटेक एवं इंटीग्रेटिड टाउनशिप के अंतर्गत विकसित की जा रही सन सिटी, वेव सिटी, शौर्यपुरम आदि तमाम टाउनशिप में ड्रोन सर्वे कराया जाए। ड्रोन सर्वे के माध्यम से ये जानने का प्रयास किया जाए कि जो डवलपमेंट एग्रीमेंट किया गया। उसके अनुसार विकास कार्य किए गए या नही। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों को टाउनशिप मे नियमित मॉनिटरिंग न करने को लेकर फटकार भी लगायी । उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित तौर पर समीक्षा की जाए ताकि जो कमियां अवशेष है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाया जा सकें। किसी भी तरह कि लापरवाही पर जवाबदेही तय की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली