डॉ पॉल दिनाकरण ने नेमरा में गुरूजी को दी श्रद्धांजलि
सीएम से मुलाकात करते डॉ पॉल


रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। करुण्या विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और सीशा के संस्थापक डॉ पॉल दिनाकरण ने बुधवार को नेमरा पहुंचे। उन्‍होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता दिवंगत दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान डॉ पॉल दिनाकरण ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी कल्पना सोरेन से मुलाकात कर गुरूजी के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। डॉ पॉल दिनाकरण ने शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना की और इस दुःखद घड़ी में उन्हें सांत्वना दी।

मौके पर डॉ पॉल दिनाकरण ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर भी भेंट की।

श्रद्धांजलि देनेवालों में बिशप पूर्णसागर नाग, उपासना मरांडी, मिहिर तोपनो, अधिवक्ता प्रभुदयाल लकड़ा, डॉ कविता, अमृत सहित अन्‍य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar