बिजनाैर में यूसुफपुर बखर तटबंध के ओवर टॉप होने से मलान नदी उफनाई, कई गांव जलमग्न
बचाव कार्य में लगी टीम


डीएम के निर्देश पर जलमग्न गांवाें में प्रशासन बचाव कार्य में जुटा

बिजनौर, 06 अगस्त (हि.स.)| पहाड़ाें में लगातार हाे रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के बिजनाैर जनपद में यूसुफपुर बखर तटबंध के ओवर टॉप हो गया है। इसके चलते मालन नदी में उफान आ गया है और नदी का पानी कई गांवाें घुस गया है। यह जानकारी बुधवार काे जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दी।

उन्हाेंने बताया कि मलान नदी का पानी धारूवाला, खजानपुर खादर, काजी वाला, नसरूल्लापुर हफीज, मधुसुदनपुर मसीद, बाकरपुर गढ़ी तथा रावली आदि ग्रामाें में घुस गया है। जिसकी वजह से गांवाें में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुट गई हैं। स्थिति से निपटने के लिए यूसुफपुर बखर तटबंध पर अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ काे युद्ध स्तर मरम्मत का कार्य में लगा दिया गया है। जल्द ही उक्त ग्रामों में जल भराव की समस्या का निदान हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिले की सभी तहसीलों में ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में टीमें सक्रिय हो गई हैं। जिन गांवाें में नदी का पानी पहुंचा है, वहां राहत व बचाव कार्य कराते हुए स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क किया गया है। उन्हाेंने बताया कि नदी के पानी से प्रभावित शहरी क्षेत्र का दाैरा किया और अधिशासी अधिकारी को सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र