Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 6 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की इकाई ने शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी हटाने की मांग उठाई है। इस संबंध में संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाने से विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार व जिला मंत्री डॉ. डीएन भट्ट ने विभागीय अधिकारियों को भेजे पत्र में जनहित में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से तत्काल हटाए जाने की मांग की है। कहा है कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश व शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 का उल्लेख करते हुए कहा है कि शिक्षकों की ड्यूटी केवल जनगणना, आपदा प्रबंधन और निर्वाचन कार्यों तक ही सीमित होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाया जाना नियमों का उल्लंघन है। संघ का कहना है कि गणित और विज्ञान जैसे मुख्य विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी बीएलओ ड्यूटी पर भेजा जा रहा है, जिससे इन विषयों की पढ़ाई ठप हो रही है। कई विद्यालयों में एकल शिक्षकों को ड्यूटी पर भेजने से विद्यालय बंद होने की स्थिति बन गई है।
संगठन ने यह भी कहा है कि गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों तथा महिलाओं की ड्यूटी उनके विद्यालय से दूर लगाई जा रही है, जो अनुचित है। साथ ही प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी भी लगने से मध्याह्न भोजन योजना, छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति, वित्तीय कार्य व सूचनाओं के आदान-प्रदान में बाधा आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी