Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 6 अगस्त (हि.स.)।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बुधवार को उरई नगर स्थित प्रधान डाकघर में सर्वर खराब होने के कारण सैकड़ों राखियां डिलीवर नहीं हो पा रही हैं। इसकी वजह से डाकघर पर राखी पोस्ट करने आईं महिलाओं की लंबी कतारें लग गईं, जबकि कई बहनें निराश होकर वापस लौट गईं।
बता दें कि भारतीय डाक विभाग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए 2.2 सर्वर सिस्टम में तकनीकी खामियों के चलते काम ठप पड़ा हुआ है। पोस्टमास्टर कैलाश बाबू ने बताया कि नया सर्वर सही ढंग से काम नहीं कर रहा है, जिससे राखियों समेत अन्य डाक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। साथ ही, कर्मचारियों को नए सिस्टम की पर्याप्त जानकारी न होने से समस्याएं और बढ़ गई हैं।
रक्षाबंधन पर्व से तीन दिन पहले डाकघर पर राखी पोस्ट करने आईं सैकड़ों बहनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कईयों ने थक-हारकर राखियां वापस ले लीं। एक महिला ने बताया, मैं दो घंटे से लाइन में खड़ी हूं, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से मेरी राखी एक्सेप्ट नहीं हो पा रही। अब मेरी राखी मेरे भाई तक समय पर नहीं पहुंच पाएगी।
वहीं, डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्वर समस्या जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच, लोगों ने सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डाक विभाग की लापरवाही की निंदा की है। राखियों का समय पर न पहुंचना भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रहा है। कई परिवारों में राखी का त्योहार बिना डाक सेवा के मनाया जा रहा है, जबकि दूर रहने वाले भाइयों तक राखी न पहुंच पाने से बहनों की चिंता बढ़ गई है। उरई डाकघर में सर्वर की खराबी के कारण रक्षाबंधन पर राखियों की डिलीवरी प्रभावित हुई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्या का त्वरित समाधान न किए जाने से लोगों में रोष है। अब देखना यह है कि क्या आने वाले घंटों में सिस्टम ठीक होगा या फिर सैकड़ों राखियां इस बार भी समय पर नहीं पहुंच पाएंगी।
वहीं, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर, उरई कैलाश बाबू का कहना है कि नया 2.2 सर्वर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, जिससे डाक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। हम समस्या को जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा