संविदाकर्मी एग्री स्टैक सर्वे से हो सकते हैं मालामाल, सर्वे के बदले मिलेगा भुगतान
हिन्दुस्थान समाचार


- मीरजापुर में 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

मीरजापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। कृषि क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत एग्री स्टैक (ई-खसरा पड़ताल) सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस सर्वे से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि संविदा कर्मियों के लिए यह अतिरिक्त आय का सुनहरा अवसर भी लेकर आया है।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार ई-खसरा पड़ताल का कार्य लेखपालों के बजाय पंचायत विभाग के पंचायत सहायक, मनरेगा के अंतर्गत रोजगार सेवक एवं कृषि विभाग के एटीएम/बीटीएम के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक सर्वेयर को लगभग 1100 गाटा की पड़ताल करनी है। इसके बदले उन्हें ₹5 प्रति एक फसली सर्वे और ₹10 प्रति दो फसली सर्वे की दर से भुगतान मिलेगा।

जनपद मीरजापुर में कुल 10.26 लाख गाटा का सर्वे किया जाना है, जिसके लिए शासन द्वारा 1.60 करोड़ रुपये की धनराशि सर्वे से पूर्व ही आवंटित कर दी गई है। यह निर्णय संविदा कर्मियों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यदि कोई सर्वेयर 5 दिन में निर्धारित लक्ष्य पूरा करता है तो वह न्यूनतम ₹5500 अतिरिक्त आय अर्जित कर सकता है।

श्री पटेल ने यह भी बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य किसानों को उनकी बोई गई वास्तविक फसल के आंकड़ों का डिजिटल सत्यापन उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय, फसल बीमा के तहत मुआवजा प्राप्ति तथा लक्षित फसल सलाह जैसी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो सकें।

गौरतलब है कि खरीफ 2023 में मीरजापुर जनपद ने ई-पड़ताल में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया था। हलिया के पंचायत सहायक अंकित कुमार को सर्वाधिक सर्वे कार्य पूर्ण करने पर राज्य स्तर से सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा