झांसी के जिलाधिकारी को अवमानना नोटिस
इलाहाबाद हाईकोर्ट का छाया चित्र


प्रयागराज,06 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अवमानना के एक मामले में झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को नोटिस जारी किया है। न्यायालय ने डीएम झांसी को अगली सुनवाई पर याची की याचिका पर गत पांच अप्रैल को हुए आदेश का पूर्ण अनुपालन का हलफनामा प्रस्तुत करने या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने मऊरानीपुर में लेखपाल पद पर कार्यरत जय सिंह यादव की अवमानना याचिका पर दिया है। याची ने कोर्ट को बताया कि याची व लेखपाल पद पर कार्यरत अन्य भूतपूर्व सैनिकों की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गत पांच अप्रैल को झांसी के डीएम को याचियों की सेना में की गई सेवा को जोडक़र वेतन निर्धारण पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। आरोप है कि याचिका पर हुए उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करने पर यह अवमानना याचिका दाखिल की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे