Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाजापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर पीएम एक्सीलेंस कालेज में ग्रंथपाल (लायब्रेरियन) का तबादला हो जाने के कारण कालेज की लायब्रेरी पर दो महिने से लटका ताला अब विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। एसे में उक्त समस्या को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त को पत्र लिखकर शीघ्र समाधान की मांग की है।
शाजापुर जिले का अग्रणी यानि लीड कालेज कहा जाने वाला पं.बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय इन दिनों पीएम एक्सीलेंस कालेज का दर्जा प्राप्त करने के बावजूद बेहद पिछड़ी अवस्था का सामना करता नजर आ रहा है।
प्राचार्य सहित अधिकांश महत्वपूर्ण स्टाफ की कमीं से जुझ रहे इस शैक्षणिक धरोहर के हालात निरंतर संघर्षपूर्ण बनते जा रहे हैं लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों कालेज के ग्रंथपाल (लायब्रेरियन) का स्थानांतरण हो जाने के बाद कालेज की लायब्रेरी पर लटका ताला इस शिक्षा सत्र की सबसे भीषण चुनौती साबित हो रहा है। इस पद पर दूसरी पद-स्थापना नहीं होने तथा पद रिक्त होने के कारण 2 माह से लायब्रेरी बंद पड़ी है और विद्यार्थियों को पुस्तकों व लायब्रेरी से जुड़े अन्य कार्य के लिए बेहद समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसे में आंतरिक संघर्ष करने पर मजबूर महाविद्यालय प्रशासन ने उच्च शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखकर अतिशीघ्र स्थायी ग्रंथपाल या अतिथि ग्रंथपाल की नियुक्ति करने की मांग की है।
पत्र में यह किया गया उल्लेख बीएसएन पीएम एक्सीलेंस कालेज के प्रभारी प्राचार्य वीपी मीणा द्वारा सोमवार को उच्च शिक्षा आयुक्त को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि शाजापुर कालेज में पदस्थ ग्रंथपाल डॉ.नहल आलम अंसारी का स्थानांतरण मुरैना जिले के शासकीय महाविद्यालय संबलगढ़ में गत दिनों हो गया है। उनके स्थान पर कालेज में अभी तक ना तो किसी स्थायी ग्रंथपाल अथवा ना ही किसी अतिथि ग्रंथपाल की नियुक्ति की गई है। जिसके कारण पिछले 2 माह से ग्रंथालय बंद है। महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं हो चुकी है और विद्यार्थी पुस्तकों के लिए बार-बार मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए तत्काल महाविद्यालय में स्थायी ग्रंथपाल अथवा अतिथि ग्रंथपाल की नियुक्ति करने की व्यवस्था की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर