स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जाएगा आजादी का जश्न : एडीआरएम
एडीआरएम


कटिहार, 06 अगस्त (हि.स.)। आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कटिहार रेलमंडल के सभी 92 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों और रेलवे पटरियों के आसपास विशेष साफ-सफाई अभियान चल रहा है।

कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत नारे के साथ स्वच्छता रथ और प्रभात फेरी निकाली गई। रेलवे कर्मचारियों, स्काउट-गाइड, एनजीओ और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे परिसर और आसपास के क्षेत्रों में मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद से संयुक्त श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। यात्रियों की भागीदारी के साथ 'स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान' चलाया जाएगा। स्टेशनों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। रेलवे भूमि और रेल कॉलोनियों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।

कटिहार रेलमंडल में चल रहे इस स्वच्छता अभियान में मुख्य स्वस्थ निरीक्षक प्रभारी प्रवीण चंद्र देव के नेतृत्व में सुपरवाइजर सुनील कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और परिसरों को स्वच्छ बनाना और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह