स्कूल की पत्रिका के रजत जयंती कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
आयोजन के बाद प्रमाण पत्र के साथ स्‍कूल के बच्‍चे


रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूंदाग में स्कूल एरा शैक्षणिक पत्रिका का रजत जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर स्कूल एरा पत्रिका की ओर से आई हुई ब्यूरो चीफ डॉ शीतल कुमारी, संपादकीय सदस्य मनोज सिन्हा, विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और उप प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से 12 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। उनके बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इसमें बाल वाटिका के बच्चों के लिए रंग भरने, कक्षा एक से 10 वीं तक के बच्चों के लिए पेंटिंग, कक्षा सातवीं से 12वीं तक के बच्चों के बीच निबंध लेखन और साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इसमें स्कूल एरा मदर सॉन्ग और ग्रुप सॉन्ग कराया गया।

प्रत्येक कक्षा के बच्चों को ग्रुप में बांट दिया गया था और अलग-अलग विषय दिया गया था। उसी के अनुसार बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई तथा प्रतियोगिता में आनंद के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने स्कूल एरा के रजत जयंती पर सभी को बधाई दी तथा बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल एरा विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रकाशन है जो विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रदर्शित करती है। यह छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करती है। साथ ही लेखन और साक्षरता कौशल को बढ़ावा देती है।

इस अवसर पर शिक्षिका सीमा त्रिवेदी, शिखा दत्ता, स्वाति चौधरी और शिक्षक विवेक कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak