Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर ,06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाई। इस अभियान के पहले चरण में जिले के विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित कई गतिविधियां आयोजित की गईं।
पीएमश्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरौना डोभी और कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डोभी में बुधवार को छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली। साथ ही कला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में रंगोली बनाई गई। कम्पोजिट विद्यालय रन्नो की ओर से क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में छात्राओं ने तिरंगे पर आकर्षक चित्र बनाकर अपनी सृजनात्मकता दिखाई। यूपीएस बदलापुर सिरकोनी के बच्चों की ओर से सैनिकों और पुलिसकर्मियों के लिए राखियां बनाकर डाक से भेजी गईं।
तिरंगा रैली के दौरान बच्चों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। जीजीआइसी मछलीशहर, राजकीय उच्चतर विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर, जीएचएस नरहन केराकत और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर सिकरारा सहित अन्य माध्यमिक विद्यालयों में भी तिरंगा रैली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मदरा अबरे रहमत मझगंवाकला, जौहरूल उलुम मडियाहूं सहित अन्य मदरसों में भी बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सभी परिषदीय विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों और मदरसों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजन किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे पूरे उत्साह और लगन के साथ तिरंगा रैली निकाल रहे हैं। वे पेंटिंग और रंगोली बनाकर राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों के अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करके हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएं।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव