Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 06 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इन दिनों देशभक्ति की भावना से सराबोर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। देश के तिरंगे को हर दिल तक पहुंचाने और बच्चों में राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से चल रहे इस अभियान का प्रथम चरण आठ अगस्त तक जारी रहेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी 10 विकास खंडों और नगर क्षेत्र के परिषद स्कूलों में तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी निर्माण, चित्रकला, वाद-विवाद, समूह गान और नुक्कड़ नाटकों जैसी गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। विद्यालयों की दीवारें और सूचनापट्ट तिरंगे के रंगों से सजाए गए हैं, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि बच्चों ने देश की रक्षा में लगे वीर जवानों और पुलिस बलों के नाम भावनात्मक पत्र लिखे हैं और अपने हाथों से बनी तिरंगा राखियों को उनके लिए भेजा है। विभाग द्वारा ऐसे 200 पत्र और राखियां डाक विभाग के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात सुरक्षा बलों तक भेजी जा रही हैं।
इस मौके पर अभियान में प्राथमिक विद्यालय सरसौल, बखरिया, गनेशपुर, करबिगवां, टटिया भगवंतनगर, किदवई नगर नवीन, लोधवाखेड़ा, पतरसा, खजुरिया, बौसर, समेत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश से भाग लिया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एआरपी और एसआरजी की टीमें सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद