मुख्यमंत्री ने हस्तनिर्मित राखी गिफ्ट पैक का किया लोकार्पण
दिल्ली विधानसभा में बुधवार को  हस्तनिर्मित राखी गिफ्ट पैक का लोकार्पण करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में शाहदरा जिले की महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की तैयार विशेष हस्तनिर्मित राखी गिफ्ट पैक का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया यह पहल सेल्फ हेल्प ग्रुप के 'लखपति दीदी' मिशन के तहत की गई है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ये गिफ्ट पैक- जिनमें राखी, रोली, चावल, मिठाई, सत्तू, अगरबत्ती आदि पारंपरिक उत्पाद शामिल हैं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भेंट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन उपहारों में बहनों का हुनर, परिश्रम और आत्मनिर्भरता की भावना समाहित है।

मुख्यमंत्री ने कहा यह सिर्फ एक गिफ्ट पैक नहीं, ‘लखपति दीदी’ अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक पहल है। हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की हर बहन आत्मनिर्भर बने और उसके उत्पाद समाज में सम्मान के साथ पहुंचे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार इन उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में मदद करेगी ताकि आय का सीधा लाभ इन महिलाओं को मिले। इससे इन बहनों के आत्मनिर्भरता के स्वप्न को नया पंख मिला।

मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह अभियान आत्मनिर्भर भारत की भावना का जीवंत उदाहरण है। हम हर बहन को सशक्त और समृद्ध देखना चाहते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव