कर्तव्य भवन से प्रशासनिक तंत्र को मिलेगी नई ऊर्जा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)


- डॉ. मोहन यादव ने कर्त्तव्य भवन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी का किया अभिनन्दन

भोपाल, 6 अगस्‍त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में कर्तव्य भवन के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनन्दन किया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि विकसित भारत के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 के उद्घाटन से देश के प्रशासनिक तंत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। निश्चित ही यह कर्तव्य भवन सुशासन और जनसेवा की भावनाओं को बल प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव ने कहा कि कर्तव्य भवन अमृतकाल के भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह नए भारत का सशक्त कर्तव्य भवन सिद्ध होगा।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत