Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा /जांजगीर-चाम्पा, 06 अगस्त (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और रूट चार्ट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव सात अगस्त को लागू होगा।
पार्किंग व्यवस्था
- वीआईपी पार्किंग : आटोरियम हाल, आकांक्षा परिसर जिला पंचायत जांजगीर में की गई है।
- मीडिया पार्किंग : इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए दोपहिया वाहनों के लिए वीआईपी पार्किंग के सामने हाउसिंग बोर्ड के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि चारपहिया वाहनों के लिए जिला हॉस्पिटल के आगे व्यवस्था की गई है।
रूट डायवर्जन
वीआईपी मूवमेंट के दौरान केरा चौक - कचहरी चौक - बीटीआई चौक - कलेक्ट्रेट मोड़ की तरफ आने वाले वाहनों को अस्थायी रूप से रोका और डायवर्ट किया जाएगा। आमजनों से अपील है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान उक्त मार्गों का कम से कम उपयोग करें।
बिलासपुर - पामगढ़ की ओर से आने वाले वाहन: यदि आपको सक्ति - चाम्पा - रायगढ़ की ओर जाना है, तो आप पूटपुरा चौक - खोखरा चौक से होते हुए नेशनल हाईवे रोड 49 से जाएंगे।
सक्ती - चांपा रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहन: यदि आपको बिलासपुर - रायपुर की ओर जाना है, तो आप नेशनल हाईवे रोड 49 जेल के पीछे रोड से पुटपुरा चौक होते हुए जाएंगे।
प्रशासन ने आमजनों से अनुरोध किया है कि वे यातायात व्यवस्था में बदलाव के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और वीआईपी मूवमेंट के दौरान निर्धारित मार्गों का उपयोग करें। इससे यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सकेगी और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी