केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव
अमित शाह की फाइल फाेटाे


पटना, 6 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब वे पटना नहीं आएंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 8 अगस्त को अमित शाह दिल्ली से सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सीतामढ़ी जाएंगे।

पूर्व में जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह को 7 अगस्त को पटना आना था और अगले दिन यानी 8 अगस्त को सीतामढ़ी जाना था। लेकिन अब कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। यह जानकारी बुधवार काे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने दी है।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुरौनाधाम में माँ जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। पुनौराधाम परिसर में माँ जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन आठ अगस्त को होना है। भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग और साधु-संत शामिल होने वाले हैं।

सीतामढ़ी दौरे के दौरान अमित शाह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पुनौराधाम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तौयारियां तेज़ कर दी गईं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी