Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 6 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार से बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो विषयों पर जिला स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0 से जुड़ी जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति और विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों और अन्य वन्य जीवों की मृत्यु की रोकथाम के लिए गठित अनुश्रवण समिति के साथ की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0 का द्वितीय चरण पांच जून से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिलेभर में कुल एक लाख 97 हजार 310 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक सरकारी विद्यालयों के माध्यम से 46 हजार 120 पौधे लगाए जा चुके हैं और 15 अगस्त तक 98 हजार 655 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। इस अभियान के लिए करीब 98 हजार पौधे जिले के विभिन्न वन प्रमंडलों से निःशुल्क प्राप्त किए जाएंगे।
उपायुक्त चंदन कुमार ने अधिकारियों से इस अभियान को मिशन मोड में चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की प्रत्येक गतिविधि का दस्तावेजीकरण कर संबंधित फोटोग्राफ विभागीय वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी निजी विद्यालयों को भी इस अभियान में शामिल करने और संबंधित वन प्रमंडलों से समन्वय कर पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि जिले के सभी 2064 विद्यालयों में इको क्लब का गठन अनिवार्य रूप से हो। फिलहाल 1159 विद्यालयों में ही इको क्लब गठित हो पाए हैं, जिसे शेष विद्यालयों में भी शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त ने दिया।
रेल लाइन के किनारे बिजली तार की उंचाई बढाए विभाग
बैठक के क्रम में वन्य जीवों विशेषकर हाथियों की विद्युत स्पर्शाघात से हो रही मौतों की रोकथाम पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि विशेष रूप से वन क्षेत्रों और हाथी मार्गों में विद्युत संचरण तारों की ऊंचाई की समय-समय पर निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी तार निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप ऊंचाई पर ही हों, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, सभी एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और सी-3 प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक