Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए केंद्रीय जेल अंबिकापुर में बंद पुरुष व महिला बंदियों को उनके परिजनों से मिलने की विशेष अनुमति दी गई है। जेल मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देश पर 9 अगस्त को यह आयोजन किया जाएगा, जिसमें बहनें अपने बंदी भाइयों को राखी बांध सकेंगी। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जेल अधीक्षक के अनुसार, प्रत्येक बंदी से अधिकतम दो बहनों को ही मुलाकात की अनुमति दी जाएगी। बहनें राखी बांधते समय केवल 100 ग्राम की पैक सोनपापड़ी ही साथ ला सकेंगी। राखी बांधने के लिए निर्धारित समय 20 मिनट तय किया गया है, जिससे सभी मुलाकातें सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सकें।
प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है और बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही, जेल परिसर में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल फोन, नगद रुपए, तंबाकू या तंबाकू जनित पदार्थ, गांजा, चरस या अन्य मादक द्रव्यों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। यदि किसी के पास से ऐसी सामग्री बरामद होती है, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह