रोहड़ू में आधी रात नदी में गिरी कार, तीन युवकों की मौत
Accident


शिमला, 06 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू में मंगलवार आधी रात भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल रोहड़ू में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा पुलिस थाना रोहड़ू के अंतर्गत मंगलवार रात करीब 12 बजे हुआ। कार में 20 से 21 वर्ष की आयु के चार युवक सवार थे। भारी बारिश के चलते सड़कें फिसलन भरी थीं और वाहन सीधे पब्बर नदी में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पब्बर नदी में उफान होने के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आधी रात से नदी में फंसी कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया और नागरिक अस्पताल रोहड़ू लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतकों की पहचान विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर, हिमांशु पुत्र सुंदर सिंह (दोनों निवासी मुंछाड़ा, समोली) और अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाकगांव के रूप में हुई है।

कार दुर्घटना में हर्ष चौहान पुत्र राजकुमार निवासी मुंछाड़ा डाकघर समोली एकमात्र जीवित बचे हैं। उनका इलाज नागरिक अस्पताल रोहड़ू में चल रहा है।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को दिवंगतों के परिवारजनों को हर सम्भव सहायता व घायल व्यक्ति को उत्कृष्ट स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा