सीबीसीआईडी के एएसपी की पत्नी की मौत का मामला : कैंडल मार्च निकाल की सीबीआई जांच की मांग
कैंडल मार्च निकलते लोग


फिरोजाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ में तैनात सीबीसीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश की मौत के मामले में परिजनों के साथ सामाजिक संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर बुधवार रात कैंडल मार्च निकाला।

अपर पुलिस अधीक्षक (सीबी-सीआईडी) मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित अपने पति के सरकारी आवास में 30 जुलाई को संदिग्धावस्था में मृत अवस्था में पाई गईं थी। फिरोजाबाद जिले के कोटला रोड निवासी मृतका के पिता पूर्व विधायक राकेश बाबू ने पति व ससुरालिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। नितेश के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मुकेश प्रताप सिंह के साथ ही उनके तहसीलदार भाई, पिता, मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। बुधवार रात परिजनों के साथ सामाजिक संगठनों के लोगों ने फिरोजाबाद में कैंडल मार्च निकाला। परिजनों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने नितेश के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की सरकार से मांग की है। इस दौरान कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़