झज्जर : बिना आधार वाले बच्चों के लिए 'साथी' बना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
साथी अभियान के तहत आधार कार्ड बनाते हुए डीएलएसए की टीम के सदस्य।


झज्जर, 6 अगस्त (हि.स.)। पहचान का अधिकार हर बच्चे का अधिकार है। इसी उद्देश्य को साकार करने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) झज्जर द्वारा जुलाई माह में ’साथी अभियान’ के अंतर्गत व्यापक आधार पंजीकरण मुहिम चलाई गई। इस विशेष अभियान के तहत उन बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए जिनके अब तक किसी कारणवश आधार कार्ड नहीं बन पाए थे।

डीएलएसए के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) विशाल के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में जिले के विभिन्न गांवों और वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से न केवल नए आधार कार्ड बनाए गए, बल्कि हजारों बच्चों के आधार डेटा को अद्यतन (अपडेट) भी किया गया। जुलाई माह के दौरान कुल 968 बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए गए और ’2277 बच्चों के आधार में सुधार किया गया।

यह अभियान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के सहयोग से संचालित किया गया। सीजेएम विशाल ने बताया कि यह अभियान समाज के उस वर्ग तक पहुंचने का प्रयास है जो अक्सर पहचान के अभाव में सरकारी योजनाओं और सेवाओं से वंचित रह जाता है।

अभियान के तहत गांवों में ’पैरा लीगल वालंटियर, एनजीओ प्रतिनिधियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से पहले व्यापक जन जागरूकता फैलाई गई। मुनादी करवाई गई, घर-घर जाकर जानकारी दी गई और फिर शिविर आयोजित कर बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। अभियान में पीएलवी कर्मजीत छिल्लर, नीता देवी, नेहा रानी, संदीप जांगड़ा और मनोज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। सीजेएम विशाल ने जिला प्रशासन और सभी सहभागी संस्थाओं का इस अभियान में सहयोग देने के लिए आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज