Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद में रात्रि प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट) के पदाधिकारियों को पुलिस ने रोक लिया और हिरासत में ले लिया। शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगवाने, व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने और जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा को सुरक्षा देने की मांग की।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में बुधवार को शिवसैनिक महानगर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे। सुबह से ही बुध बाजार स्थित शिवसेना जिला कार्यालय पर पुलिस बल तैनात कर पदाधिकारियों को नजरबंद करने का प्रयास किया गया था। इसके बावजूद शिव सैनिक रात्रि में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हो गए। शिव सैनिकों के बार-बार मिलने जाने के प्रयास करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा स्पेशल रूट से भेजकर शिव सैनिकों से एसपी सिटी को ज्ञापन दिलवाया गया।
जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के साथ कमल सिंह राव, विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, आकाश सिंह, राहुल सिंह, सुरेश सैनी, उमेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, राजपाल, भरत अरोरा, अशोक सैनी, हर्ष सिंह, जितेंद्र पासी, दीपक कुमार, पंकज पाल, राजीव सक्सेना, हरि सिंह, मयंक कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल