रेल पटरी किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव
अज्ञात शव


सहरसा, 06 अगस्त (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बिशनपुर गांव और बलवाहा गांव ढाला स्थित रेलवे पिलर संख्या - 34/9 के निकट बुधवार को एक बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ मिला।

घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों द्वारा सोनवर्षा कचहरी थाना को दिया गया। मौके पर पहुंच कर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

शव की पहचान सुपौल जिले के छातापुर निवासी जगदेव भिलवार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष अंजलि भारती ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार