सोनीपत: गन्नौर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार
सोनीपत:   हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार


सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के मामले में बुधवार को शामिल

एक महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश

पर दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस

आयुक्त ममता सिंह की ओर मिली जानकारी के अनुसार गन्नौर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी एक महिला दिल्ली की निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी रोहित उर्फ छोटू निवासी

जाजी, जिला सोनीपत है। 10 जुलाई 2024 को महेश निवासी दिव्यधाम गुरुकुल अगवानपुर, जो

वहीं अध्यापक है, गन्नौर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गुरुकुल के पास बहने वाले नाले

में एक डेडबॉडी दिखाई दी। शव पर कपड़े डाले हुए थे और दोनों पैर बंधे हुए थे। मामले

की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

पहचान न होने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान मृतक

की पहचान प्रीतम प्रकाश निवासी अंबेडकर कॉलोनी अलीपुर, दिल्ली के रूप में हुई।

थाना

गन्नौर की जांच टीम में नियुक्त उप-निरीक्षक रमेश ने अपनी टीम के साथ आरोपितों की पहचान

कर उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए दोनों को न्यायालय में

पेश किया गया, जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ। पुलिस अब हत्या के कारणों

और अन्य संभावित संलिप्तताओं की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना