Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। जम्मू शहर के नागरिकों को बेहतर शहरी ढांचा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता युधवीर सेठी ने ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह चौक से शुरू होने वाले फ्लाईओवर पर ब्लैकटॉपिंग कार्य का उद्घाटन किया। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग की देखरेख में पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता रमन शर्मा, एईई नीरज चोपड़ा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युधवीर सेठी ने कहा, यह परियोजना हमारे क्षेत्र की सड़कों और फ्लाईओवर के सौंदर्य और उपयोगिता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि इस फ्लाईओवर के सुंदरीकरण और मजबूती से हजारों दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। विधायक सेठी ने कहा कि जम्मू ईस्ट एक व्यावसायिक और प्रवेश द्वार क्षेत्र होने के नाते यहां की आधारभूत संरचना का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत केवल ब्लैकटॉपिंग ही नहीं बल्कि साइन बोर्ड और फ्लाईओवर की खूबसूरती को बढ़ाने का भी कार्य शामिल है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में कई अन्य विकास कार्य जैसे सड़क संपर्क, सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं के सुधार पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जम्मू पुराने शहर को आधुनिक, स्वच्छ और कुशल बनाने की दिशा में उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। यह प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा, ताकि जनता को न्यूनतम असुविधा हो और जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा