Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में बुधवार को भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शुभम कुमार से मिला। इस दौरान नगर आयुक्त को भागलपुर नगर निगम के अंतर्गत की समस्याओं से अवगत कराया।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने वार्ता में बताया कि साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, होल्डिंग टैक्स की विसंगती को दूर करते हुए नए सिरे से सड़कों वर्गीकरण किया जाये। शहर में हो रहे नाला निर्माण तकनीकी एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण हो। आगामी विषहरी पुजा को देखते हुए पाईप बिछाने को लेकर हुए गड्डा बुडको के द्वारा किया गया है, उसको दुरुस्त किया जाये। शहर के स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाये, नगर निगम के द्वारा वर्ष भर के कार्यों का कैलेंडर जारी किया जाये, जिसमें यह जनता को पता चले कि कौन सा काम किस महीने में होना है। समय समय पर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त कर फीडबैक के आधार पर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
नगर आयुक्त ने सकरात्मक पहल करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही सारी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री योगेश पांडे, उपाध्यक्ष आलोक सिंह बंटू, भागलपुर विधानसभा प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश साह उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर