जाम में फसी विधायक की गाड़ी, बिना हेलमेट तीन सवारी निकले मोटर साइकिल से
बिना हेलमेट बाइक पर विधायक


भागलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक एक युवक के मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट तीन लोग सवारी करते दिख रहे हैं, जिसमें विधायक तीसरे नंबर पर है। अब सवाल उठता है कि जब आम आदमी का बिना हेलमेट के चलान कट सकता है तो विधायक का क्यों नहीं।

वायरल वीडियो में युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि विधायक जी डबल इंजन की सरकार में रोड की स्थिति ऐसी है कि आप भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। इस पर विधायक ने जवाब दिया की बार-बार संवेदक को कहने के बाद भी रोड की स्थिति ठीक नहीं हो रही है। एक बार फिर से संवेदक को कहा जाएगा। अभी कोर्ट जाना है। इसलिए मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं।

उल्लेखनीय हो कि भाजपा विधायक पवन यादव कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान घोघा से आगे उनकी गाड़ी जाम में फस गई। इसके बाद विधायक मोटरसाइकिल सवार युवक के पीछे बैठ कर सवारी करते दिख रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर