अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने जन संवाद में मुस्लिम समाज की योजनाओं की दी जानकारी
अररिया फोटो:गुलाम रसूल बलियावी का स्वागत


अररिया, 06 अगस्त(हि.स.)। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी इन दिनों सीमांचल के दौरे पर हैं । इस क्रम में बुधवार के शाम शहर के जुम्मन चौक स्थित जुम्मन ताहिर मंजिल परिसर में पहुंचे जहां मौजूद समाजसेवी जाबिर अंसारी ने दर्जनों लोगों के साथ उनका माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने मौजूद लोगों को भी संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जो अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी, शैक्षणिक,आर्थिक योजनाएं चलाया जा रहा है, उसका उन्होंने समीक्षा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के नीतीश कुमार के सरकार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। बरसात के मौसम में जहां लोग नाव से जाते थे, बैलगाड़ी चलती थी वहीं आज लोग वहां स्कार्पियो से जाते है।

उन्होंने कहा कि वह पूछना चाहते है कि नीतीश सरकार का वह कौन सा योजना स्कीम है। जिसका लाभ सभी को मिला, लेकिन मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नही मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह महसूस किया कि शैक्षणिक रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यक पिछड़ा हुआ है। उसे शैक्षणिक रूप से ऊपर उठाने की जरूरत है, जिसको लेकर उन्होंने मदरसो पर विशेष ध्यान दिया और तालीमी मरकज, टोला सेवक लाया। जिससे बिहार के किसी भी धर्म के बच्चे, बच्चियां अशिक्षित नही रहे।

आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने जनसंवाद के दौरान कहा कि अररिया जिला में जिला प्रशासन ने 600 कब्रिस्तानों को घेराबंदी के लिए चिन्हित किया। जिसमें अबतक लगभग 400 कब्रिस्तानों का घेराबन्दी का कार्य पूरा करा दिया गया है। कहा कि नीतीश कुमार ने बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए विकास का कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर