Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में मेन रोड स्थित अलबर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा।
बुधवार को समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया
कि जन्माष्टमी महोत्सव पर होने वाली दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए मटकी माखन भरकर हांड़ी को आयोजन स्थल पर लगाया जायेगा। रंग विरंगी फूलों की लड़ी से सजी यह हांडी 10 अगस्त को लोगों के अवलोकन के लिए लगाई जाएगी।
संरक्षक अजय मारु और अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि इसके पूर्व समिति की ओर से 14 बार यह महोत्सव मनाया जा चुका है।
प्रथम दिन 16 अगस्त श्री कृष्ण के बाल गोपाल प्रतियोगिता और झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
देशभक्ति गीत की दी जाएगी प्रस्तुति
वहीं दूसरे दिन 17 अगस्त को दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य के मंचन सहित देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्हों ने बताया कि दही हाडी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं।
विजेता पुरुष गोविंदा और महिला गोविंदा के बीच प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी जाएगी। दही हांडी प्रतियोगिता के लिए 14 अगस्त रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आयोजन में 18 वर्ष से कम उम्र के पुरुष और महिला गोबिंदा भाग नहीं ले सकेंगे। साथ ही कोई भी प्रतिभागियों के मादक पदार्थ के सेवन पर पाबंदी होगी।
वहीं बाल गोपाल झांकी में भाग लेने वाले बच्चे और बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम रखा गया है।
मुकेश काबरा ने बताया कि माहेश्वरी सभा की ओर से बाल राधा-कृष्ण-गोविन्दा कांवड़ यात्रा का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। इसमें पांच से 12 वर्ष के बाल कांवड़िये हिस्सा ले सकेंगे।
बाल कांवड यात्रा शहीद स्मारक (जिला स्कूल), शहीद चौक, दुर्गा बाड़ी, अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल), मेन रोड होते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के मंच तक जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मुख्य संरक्षक संजय सेठ, संरक्षक विधायक सीपी सिंह, संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव रविन्द्र मोदी, सचिव रमेन्द्र कुमार, कुणाल अजमानी सहित अन्य लोग लगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak