बैंक खाते में ज्यादा पैसा आने से खाता धारक हैरान
खाताधारक विनय पाण्डेय


सिद्धार्थनगर 6 अगस्त (हि. स)। जिला मुख्यालय के तेतरी निवासी विनय पांडेय के खाते में अचानक 37 अंकों में रुपया आ गया। इनका महेंद्रा कोटेक बैंक में खाता संचालित है। खाते में भारी मात्रा में रुपया आने से खाता धारक बहुत हैरान हो गए। इतना भारी मात्रा में रुपया आने से उनका खाता बैंक शाखा द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। खाताधारक विनय पाण्डेय का कहना है कि सरकार इस रुपया को लेकर जनहित में लगाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी