Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--14 अगस्त को विभाजन विभीषिका पर निकाला जाएगा मौन जुलूस
प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बुधवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में आहुत बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश व केंद्र नेतृत्व द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिलों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके तहत प्रयागराज महानगर के सभी 15 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
महानगर अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक मंडल में एक संयोजक दो सह संयोजक बनाए गए हैं। 7 व 8 अगस्त को अभियान को लेकर मंडल स्तर पर बैठक आहूत की जाएगी। 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंडलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में युवा मोर्चा व महिला मोर्चा की प्रमुख भूमिका, व्यापारियों आम लोगों युवाओं महिलाओं को जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए। आधुनिक रक्षा उपकरणों की फोटो के प्ले कार्ड्स भी यात्रा में रहेगी। मंडलों में युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों के परिजनों का सम्मान उनके घर जाकर किया जाएगा। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्मारकों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पार्चन किया जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक झंडे का वितरण एवं घरों में झंडा लगाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन व उसके बाद मौन जुलूस निकाला जाएगा एवं विभाजन में प्रभावित परिवारों को संगोष्ठी में आमंत्रित किया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता 15 अगस्त को अपने घरों में झंडा लगाते हुए उसकी फोटो सरल एप पर लोड करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष पप्पू पांडेय को अभियान का संयोजक एवं अविनाश दुबे व दिलीप केसरवानी को सह संयोजक बनाया गया है। बैठक का संचालन महानगर महामंत्री रवि केसरवानी ने किया। कुंज बिहारी मिश्रा, शशि वार्ष्णेय, देवेश सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, प्रमोद मोदी, आनंद सोनकर, मनोज कुशवाहा, राजू पाठक, विजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र