Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने हाल ही में शुरू की गई लैंड पूलिंग योजना के माध्यम से दिल्ली के रियल एस्टेट कारोबारियों से 30,000 करोड़ रुपये का गुप्त सौदा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से इस कथित सौदे पर स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में किसान सुरक्षा आंदोलन चलाएगी।
बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर तरुण चुग ने लैंड पूलिंग योजना को “पंजाब की जमीन की लूट” करार दिया और कहा कि यह एक “पोंजी स्कीम” है, जिसका उद्देश्य 75,000 एकड़ जमीन, जिसमें 40,000 एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि शामिल है, को अपने करीबी रियलटर्स को सौंपना है।
उन्होंने घोषणा की कि पार्टी, पंजाब के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। यदि सरकार यह नीति वापस नहीं लेती, तो पार्टी गांव-गांव जाकर इसका विरोध करेगी और आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी।
चुग ने पार्टी के नए जिला अध्यक्षों से आह्वान किया कि वे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करें और कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ें।
इसके साथ ही चुग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “वह अब विदेशी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। सेना पर सवाल उठाना और देश को बदनाम करना कांग्रेस की आदत बन गई है लेकिन देशवासी अब ऐसे नाटकों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी