Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों में सहयोग के लिए 13 सदस्यीय दैवीय आपदा राहत समिति का गठन किया गया है। यह समिति प्रभावित लोगों को खाद्य रसद, आवास और चिकित्सा सहित अन्य सुविधा मुहैया दिलाने में सहयोग करेगी।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के सांसद, विधायक,दायित्वधारी और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। समिति में टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, सरकार में दायित्वधारी राजकुमार, जगत सिंह चौहान, प्रताप सिंह पंवार, राम सुंदर नौटियाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक मालचंद, विजयपाल सजवान, केदार रावत और राजेश जुआंठा का नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस दुख की घड़ी में आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है। संगठन की यह यह समिति स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से आपदाग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित लोगों के सहयोग और आपदा राहत कार्यों में मदद करेगी। जिसके तहत आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद की जाएगी। प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार