हरिद्वारी पट्टी के संत राम बालक दास की मनी प्रथम पुण्यतिथि
हरिद्वारी पट्टी के संत राम बालक दास की मनी प्रथम पुण्यतिथि


अयोध्या, 6 अगस्त (हि.स.)। हनुमानगढ़ी के हरिद्वारी पट्टी के साकेतवासी संत राम बालक दास की प्रथम पुण्य तिथि बुधवार को बड़े भक्तिभाव और सम्मान के साथ मनाई गई। हनुमत कथा मंडप में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत राजेश दास पहलवान ने की। समारोह का आयोजन संत श्री राम बालकदास के कृपापात्र शिष्य शुभम दास ने किया।

समारोह में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने उपस्थिति दर्ज कर दिवंगत संत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत मुरली दास बाबा, महंत डॉ. महेश दास ,जटाशंकर दास, मनीराम दास, सूरज दास, वरिष्ठ संत प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास, महंत बलराम दास, सहित कई प्रमुख संत महंत उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संतों ने राम बालक दास के जीवन, उनके संतत्व, सेवा कार्य और धार्मिक योगदान का स्मरण किया। सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय