अवध विवि के पीजी पाठ्यक्रमों में 178 छात्रों ने लिया प्रवेश
अवध विश्वविद्यालय


अयोध्या, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अयाेध्य जनपद में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के पीजी पाठ्यक्रमों में चल रही काउंसलिंग के तहत बुधवार को 178 छात्रों ने प्रवेश लिया। इनमें बायोटेक में 31, एमपीएड में 28, अप्लाइड साइकोलॉजी में 10, समाजशास्त्र में 28 फिजिक्स में 11, इलेक्ट्रॉनिक में तीन छात्रों ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर काउंसलिंग कराते हुए प्रवेश लिया।

अवध विवि के समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज 300 छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 111 छात्रों ने काउंसलिंग कराकर प्रवेश लिया। वहीं परिसर में संचालित पीजी, यूजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश जारी हैं। इस तहर से आज कुल 178 छात्राें ने प्रवेश लिया है। उन्हाेंने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर छात्र समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की उपरांत संबंधित विभाग से संपर्क कर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर प्रवेश ले सकते हैं। यूजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय