अवध बिहारी कुंज में कमराें व सत्संग भवन के लिए हुआ भूमि पूजन
अवधबिहारी कुंज में कमराें व सत्संग भवन के लिए हुआ भूमिपूजन


अयोध्या, 6 अगस्त (हि.स.)। रामनगरी की प्रतिष्ठित पीठ अवध बिहारी कुंज रामानंद नगर में बुधवार को नवीन सत्संग भवन, कमरा निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया। जहां निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है। भूमिपूजन कार्यक्रम काे अवधबिहारी कुंज के वर्तमान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीमहंत गणेश दास महाराज ने अपना सानिध्य प्रदान किया। सुबह सर्वप्रथम नवीन सत्संग भवन, कमरा निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य हेतु वैदिक मंत्राेच्चार संग विधि-विधान पूर्वक भूमिपूजन किया गया।

मठ में भूमिपूजन का कार्य संपन्न हाेने के बाद प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर अवधबिहारी कुंज के वर्तमान पीठाधिपति महामंडलेश्वर श्रीमहंत गणेश दास महाराज ने बताया कि आश्रम के जीर्णोद्धार, नवीन सत्संग भवन व कमराें के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।

मठ के जीर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ हो चुका है। भक्तों की सुविधाओं काे देखते हुए मंदिर में नवीन सत्संग भवन और कमराें के निर्माण का भी कार्य प्रारंभ है। तमाम नूतन कमराें का निर्माण किया जा रहा है। यह सभी कमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेंगे, जिससे अयोध्याधाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु, भक्तों को काेई दिक्कत न हाे। वह यहां पर रूककर और दर्शन-पूजन सकें। यहां पर श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी। उसी काे देखते हुए निर्माण कार्य हाे रहा है।

इसके अलावा मंदिर में नवीन सत्संग भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। जहां बैठकर लाेग सत्संग, भजन, कीर्तन कर सकें। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में रामलला के दिव्य, भव्य मंदिर का निर्माण हाे चुका है। जहां बालक राम के साथ-साथ रामदरबार भी विराजमान हो गए हैं। प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुगण अयोध्या नगरी रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीन कमराें का निर्माण किया जा रहा है। अंत में श्रीमहंत गणेश दास महाराज ने पधारे हुए संत-महंतों का स्वागत-सत्कार कर भेंट, विदाई किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान तमाम विशिष्ट साधु-संत व मंदिर से जु़ड़े शिष्य-अनुयायी, परिकर माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय