Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बुधवार को रामनगरी पहुंची और श्रृंगी ऋषि आश्रम में भगवान राम लला के राखी महोत्सव में उपस्थित हुई ।
उन्होंने प्रेस से उत्तराखंड में हुए प्राकृतिक आपदा को लेकर शोक व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा बाबा केदारनाथ और भगवान राम लला उत्तराखंड के लोगों की रक्षा करें। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड की हर तरह से मदद कर रही हैं। उत्तराखंड के धराली में अच्छी तरह से रेस्कू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति पर अपर्णा यादव ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही संजीदगी से महिला सुरक्षा पर काम कर रही हैं। यौन उत्पीड़न के समाधान के मामले पर हम नंबर वन हैं । हमारे समाधान का रेशियो 96% है ।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय