राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक,सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण
अररिया फोटो:राजस्व महा अभियान को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण में डीएम और अन्य अधिकारी


अररिया फोटो:प्रशिक्षण में सीओ और आरओ


अररिया 06 अगस्त(हि.स.)।

समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान के सफल संचालन को लेकर बुधवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों को राजस्व महा अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण में राजस्व विभाग से जुड़े अपर समाहर्ता,बंदोबस्त पदाधिकारी,फारबिसगंज और अररिया के एसडीओ,डीसीएलआर,सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों ने भाग लिया।

आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद आगामी 8 अगस्त को सभी अंचल के अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी अपने अपने अंचल में राजस्व कर्मचारी एवं विशेष सर्वेक्षण अमीनो को प्रशिक्षण देंगे।राजस्व महा अभियान के अंतर्गत जिले के रैयतों के जमीन संबंधित अभिलेखों में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामांतरण तथा बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र को संग्रह करेंगे। इसके लिए आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा।मूलरूप से वर्तमान में ऑनलाइन की गई जमाबंदियों कीबोर्टी संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर उपलब्ध कराएगी।

अंचल स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा।इस महा अभियान में राजस्व विभाग के साथ ग्रामीण विकास विभाग,पंचायती राज,कल्याण विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।महा अभियान में प्राप्त आवेदनों के निबटारे को लेकर हल्का स्तर पर विशेष कैंप लगाकर निष्पादित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर